एयरटेल ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव, जानिए अब मिलेगा कितना डेटा

एयरटेल ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव, जानिए अब मिलेगा कितना डेटा

  •  
  • Publish Date - February 10, 2019 / 07:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली : जियो के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है । अब कंपनी इस प्लान में अपने कस्टमर को पहले की तुलना में कम डेटा देगी,इसके पहले एयरटेल ने 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटा दिया था और बाद में 20 रुपये बढ़ाकर इसी प्लान को 119 रुपये में कस्टमर के लिए उपलब्ध कराया था, अब बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद एयरटेल ने इस प्लान में डेटा को 1GB तक घटा दिया है, यानी कस्टमर को अब पहले के मुकाबले कम डेटा मिलेगा । इसके पहले वोडाफोन ने भी अपने कस्टमर को झटका देते हुए रोजाना दिए जाने वाले डेटा में कटौती की थी,एयरटेल भी अब उसी राह पर है,दरअसल जियो के कमजोर नेटवर्क के चलते ग्राहकों का उससे मोहभंग हो रहा है और उपभोक्ता विकल्प के रूप में दूसरी कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं,जिसके बाद अब प्रतिस्पर्धी कंपनियां  भी घाटा घटाने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी कर रही  हैं ।

ये भी पढ़े- SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में की कटौती, उपभोक्ता…

कितना डेटा मिलेगा कस्टमर को
इस डेटा कटौती के पहले एयरटेल की ओर से 119 रुपये वाले प्लान में पहले अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB 2G/3G/4G डेटा और 28/14 दिनों के लिए 300 SMS दिए जाते थे. लेकिन अब से इस प्लान में 28/14 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा ही मिलेगा, हाल ही में वोडाफोन ने भी अपना 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े- यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, 108 लोगों की मौत, 175 गिरफ्तार

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल की ओर से इस प्लान को ग्राहकों को तक दो तरह से पहुंचाया जा रहा है, एक प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 1GB 4G/3G/2G डेटा दिया जा रहा है, इसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है, वहीं कुछ यूजर्स को इसी प्लान में 1GB 4G/3G/2G डेटा, अनलिमिटेड, लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के साथ 300 SMS दिए जा रहे हैं. लेकिन इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है ।

ये भी पढ़े-

एयरटेल 119 रुपये प्रीपेड प्लान VS जियो 98 रुपये प्रीपेड प्लान
टेलीकॉम क्षेत्र में गलाकाट प्रतिस्पर्धा के बीच बेहतर नेटवर्क के दम पर एयरटेल ने ना केवल कीमतें बढ़ाई हैं बल्कि डेटा में कटौती की है,
एयरटेल का 119 रुपये वाला प्लान सेगमेंट प्लान है, जबकि जियो का प्लान ओपन मार्केट प्लान है, जियो अपने 98 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB 4G डेटा और 300 SMS देता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है ।