Airtel Taktime and Free Data Without Recharge
Airtel Taktime and Free Data Without Recharge: वायनाड: केरल के वायनाड में सामने आएं भयंकर भूस्खलन में अब तक करीब ढाई सौ लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिले के अस्पताल लाशों से भरी पड़ी हैं जबकि सेना और एनडीआरएफ की टीमें अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। इस प्राकृतक आपदा के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ हैं। वायनाड का मंजर बेहद डरावना हो चुका हैं। यहाँ हरियाली की जगह अब हर तरफ मलबे का ढेर नजर आ रहा है।
इस बीच टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने बड़ा ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए एयरटेल इण्डिया ने बताया है कि प्राकृतिक आपदा के चलते जो यूजर्स रिचार्ज खत्म होने के बाद रिचार्ज नहीं करा पाएं हैं उनकी वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। इतना ही यूजर्स को फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेटा की भी सुविधा दी जाएगी।
जिन यूजर्स की वैलिडिटी खत्म हो गई है उनके प्लान्स की वैलिडिटी को 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। यूजर्स को डेली 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेली 100SMS भी मिलते हैं।
Airtel Taktime and Free Data Without Recharge:अगर पोस्टपेड ग्राहकों के फायदे के ऐलान की बात करें तो वायनाड के यूजर्स के लिए कंपनी ने बिल पेमेंट की डेड लाइन को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। मतलब अब यूजर्स 1 महीना और टेलिकॉम सर्विस को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि यूजर्स को इसके बाद अगल महीने में डायरेक्ट 2 महीने का बिल जमा कर पाएंगे।
Airtel announces measures in solidarity with the communities affected by the landslide in Wayanad, Kerala.@JM_Scindia @DoT_India @NDRFHQ pic.twitter.com/UpfLjgsPhj
— Bharti Airtel (@airtelnews) July 31, 2024
इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड दौरा किया है। उनके साथ प्रियंका गांधी भी वहां पहुंची है। दोनों ही नेताओं ने सेना के साथ मिलकर ना सिर्फ स्थिति का जायजा लिया बल्कि पीड़ितों से भी मुलाकात की।
वायनाड की स्थिति को लेकर प्रियंका गांधी ने मीडिया को बताया कि हमने पूरे दिन लोगों से मुलाकात की है जो इस आपदा से जूझ रहे हैं। हम लोगों को हर संभव सहायता के लिए यहां आए हैं। ऐसे समय में हमें कष्ट से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। प्रशासन और राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। आपदा से प्रभावित ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे उसी इलाके में रहना चाहते हैं। हमें उसके पुनर्वास लिए कोई समाधान निकालना होगा।
After spending time with the grief-stricken people of Wayanad today, I feel the same profound sorrow I felt the day my father died. Many here have lost their entire families, making their pain even greater.
The tragedy is immense, and the work required to heal Wayanad is… pic.twitter.com/aLnemda8FP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
Airtel Taktime and Free Data Without Recharge:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी जारी है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
വയനാടിൻ്റെ ചില ഭാഗങ്ങളിൽ ഉണ്ടായ ഉരുൾപൊട്ടലിൽ ദുഃഖമുണ്ട്. പ്രിയപ്പെട്ടവരെ നഷ്ടപ്പെട്ട എല്ലാവർക്കുമൊപ്പമാണ് എൻ്റെ ചിന്തകൾ. പരിക്കേറ്റവർക്കായി പ്രാർത്ഥിക്കുന്നു.
ദുരിതബാധിതരെ സഹായിക്കുന്നതിനുള്ള രക്ഷാപ്രവർത്തനം ഇപ്പോൾ നടന്നുകൊണ്ടിരിക്കുകയാണ്. കേരള മുഖ്യമന്ത്രി ശ്രീ…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024