अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 04:32 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के तीन दिन में दुनिया भर के ‘बॉक्स ऑफिस’ पर अपनी कमाई का 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस फिल्म में आर. माधवन भी हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई ‘दे दे प्यार दे’ का ‘सीक्वल’ है। अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज हुई।

‘दे दे प्यार दे’ की कहानी 50 वर्षीय अमीर व्यक्ति आशीष (देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने से आधी उम्र की आयशा (सिंह) से प्यार करता है। हालांकि, उनके रिश्ते को उसके परिवार और उसकी पूर्व पत्नी, मंजू (तब्बू) द्वारा नापसंद किया जाता है।

सीक्वल में आशीष और आयशा की कहानी आगे बढ़ती है, जो अब उसे अपने परिवार से मिलवाने ले जाती है।

सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर साझा की। इसमें फिल्म का पोस्टर साझा किया गया था जिस पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े लिखे हुए थे।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 58.60 करोड़ रुपये की कमाई की है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव