अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को यूट्यूब पर प्रेरक वीडियो देखने के निर्देश, बाद में वापस लिया गया

अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को यूट्यूब पर प्रेरक वीडियो देखने के निर्देश, बाद में वापस लिया गया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 02:37 PM IST

जयपुर, 16 अक्टूबर (भाषा) अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) के एक वरिष्ठ अधिकारी का एक आदेश इन दिनों चर्चा में है जिसमें उन्होंने कंपनी से सम्बद्ध 17 जिलों के अधिकारियों को विभाग के एक इंजीनियर के यूट्यूब चैनल पर प्रेरक सामग्री देखने, सुनने और साझा करने का निर्देश दिया। बाद में यह निर्देश वापस ले लिया गया और मामले की जांच के आदेश दिए गए।

अजमेर डिस्कॉम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) एस के नागरानी ने नौ अक्टूबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जो कर्मचारी यूट्यूब चैनल की प्रेरक सामग्री सुने बिना आएंगे, उन्हें समय-समय पर होने वाली सुरक्षा संबंधी वार्ताओं में शामिल नहीं होने दिया जाएगा और ऐसे ‘लापरवाह’ कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कनिष्ठ अभियंता (सुरक्षा) को सभी 17 सर्कलों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, सभी इंजीनियरों को इसमें जोड़ने और हर शुक्रवार को ग्रुप में पोस्ट शेयर करने के निर्देश दिए।

नागरानी ने निर्देश दिए कि अधिकारी और इंजीनियर अपने अधीनस्थों के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित ग्रुप में पोस्ट शेयर करेंगे।

आदेश के साथ ही फीडबैक फॉर्म भी जारी किया गया है, जिसमें चैनल की दस रचनाओं या विषय-वस्तु से सुझाव, प्रेरणा या सीख के लिए एक कॉलम है। आदेश में कहा गया है, ‘अजमेर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता (सुरक्षा) यूट्यूब चैनल ‘जीने की राह सुरेंद्र कुमार’ पर उपलब्ध सभी प्रेरक विषय-वस्तु को पोस्ट करेंगे। वीडियो को हर शुक्रवार को सभी व्हाट्सएप ग्रुप में जारी किया जाएगा और ग्रुप के सभी सदस्य उन्हें सुनेंगे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ तथा बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप पर हर शुक्रवार को शेयर करेंगे।’

आदेश में आगे कहा गया है कि जो भी कर्मचारी चैनल की प्रेरक रचनाएं सुने बिना आएगा, उसे सुरक्षा संबंधी चर्चाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे ‘लापरवाह’ कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस आदेश में कहा गया, ‘यदि कोई कर्मचारी संबंधित सहायक अभियंता को सुरक्षा चर्चा शुरू होने से पहले उपस्थित होने में असमर्थता के बारे में पहले से सूचित करता है, तो उसके स्थान पर किसी अन्य कर्मचारी, जिसने सभी प्रेरक रचनाएं सुनी हों, को सुरक्षा संबंधी चर्चा में भाग लेने के लिए प्रस्तावित किया जा सकता है।’

संपर्क करने पर अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा ने पीटीआई—भाषा को बताया कि आदेश वापस ले लिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) नागरानी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए लेकिन कार्यकारी अभियंता (सुरक्षा) सुरेंद्र कुमार मौर्य ने तर्क दिया कि कुछ लोग प्रेरक सामग्री के प्रसार पर सवाल कैसे उठा सकते हैं।

आदेश को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वे राज्य की सभी बिजली कंपनियों में उक्त व्यवस्था (आदेश में उल्लिखित) करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘चैनल की पोस्ट प्रेरक हैं। आदेश में ऐसा क्या गलत था? यह सभी डिस्कॉम में किया जाना चाहिए। मैं अपना पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिलूंगा।’’

अजमेर डिस्कॉम राजस्थान के 17 जिलों.. अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, झुंझुनू, केकड़ी, नागौर, नीम का थाना, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, शाहपुरा, सीकर और उदयपुर में बिजली वितरण और आपूर्ति का काम करती है।

भाषा पृथ्वी नरेश मनीषा

मनीषा