100 फीसदी स्वदेशी तरीके बनकर तैयार है 30 MM की AK-630 HE बुलेट, इस कंपनी को दिया था ऑर्डर

 भारतीय नौसेना के इतिहास में एसा पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट कंपनी को बंदूक गोला बारूद बनाने का ऑर्डर दिया गया हो। कंपनी नें  एक साल के अंदर ऑर्डर कंप्लीट कर सारे हथियार भारतीय नौ सेना को बना कर दे दिए है।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

30 MM AK-630 HE bullets:   भारतीय नौसेना के इतिहास में एसा पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट कंपनी को बंदूक गोला बारूद बनाने का ऑर्डर दिया गया हो। कंपनी नें  एक साल के अंदर ऑर्डर कंप्लीट कर सारे हथियार भारतीय नौ सेना को बना कर दे दिए है। इसी खुशी में इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड कंपनी नें नौ सेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे को 30 MM AK-630 HE की बुलेट का मोमेंटम प्रदान किया है। 

Read More: एमपी में गरमाया बिलकिस बानो का मुद्दा, जानें किस चीज़ की मांग कर रहा मुस्लिम समाज 

100% स्वदेशी तरीके से बनाए गए सारे हथियार 

इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को सरकार के द्वारा दिए गए इस ऑर्डर को कंपनी नें पूरी इमानदारी के साथ काम कर के पूर्णत: स्वदेशी तरीके से एक साल के अंदर काम को पूरा किया है। कंपनी नें पूर्णत: मेक इन इंडिया को सपोर्ट करते हुए काम किया है। देश में पहली बार है कि आर्म फोर्सेस के सामान कोई प्राइवेट कंपनी बना रही है। खास कर बंदूक गोला बारुद ।30 MM AK-630 HE bullets खासकर नेवी के लोग उपयोग करते हैं।

read More: MMS लीक होने के बाद अब इस बात को लेकर विवादों में घिरी अंजलि अरोड़ा, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास, कमेंट्स पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान