MMS लीक होने के बाद अब इस बात को लेकर विवादों में घिरी अंजलि अरोड़ा, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास, कमेंट्स पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान
Anjali Arora is now embroiled in controversy : कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद से विवादों में घिरी हुई है।
मुंबई : Anjali Arora is now embroiled in controversy : कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद से विवादों में घिरी हुई है। उन्होंने इस वीडियो को लेकर कहा भी था की वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं है। इसके बाद भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं। वहीं अब अंजलि एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल, अनजलि अरोड़ा हाल ही में हाजी अली दरगाह पर पहुंची थी और उन्होंने वहां चादर चढ़ाई थी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
पवित्र स्थान पर अंजलि को देख भड़के लोग
Anjali Arora is now embroiled in controversy : दरगाह से उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एमएमएस लीक के बाद उन्हें एक पवित्र स्थान पर देखकर लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए और कुछ ने ताना मारते हुए कहा सौ चूहे खाके बिल्ली.. चली। बता दें कि अंजली अक्सर विवादों में बनी रहती है। कहा जाता है कि उन्होंने पैसों की खातिर रशियन आदमी के साथ पार्टी तक की थी और इस बात का जिक्र उन्होंने खुद किया था। वहीं, सेक्स क्लिप लीक होने के बाद तो वह और ज्यादा चर्चा में आ गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि लीक हुई सेक्स क्लिप में वह नहीं है।
View this post on Instagram
फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट्स में निकाली भड़ास
Anjali Arora is now embroiled in controversy : अंजली अरोड़ा का जब से वो सेक्स क्लिप लीक हुआ है तभी से वह चर्चा में है। हाल ही में हाजी अली की दरगाह पर पहुंची अंजली ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। इस दौरान उन्होंने सूट पहन रखा था और उनके बाल खुले थे। उन्होंने इस दौरान फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए। लेकिन एक पवित्र स्थान पर उन्हें देखकर लोग भड़क गए।
Anjali Arora is now embroiled in controversy : एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे देखकर अब वो वीडियो का सीन याद आ रहा है। एक अन्य ने लिखा- इसको क्यों सिर पे चढ़ा रहे हो। ये कौन सी हीरोइन है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- एमएमएस वायरल हुआ फिर भी पब्लिक में। एक बोला- आपका एमएमएस अच्छा था। एक अन्य ने कमेंट करते हुए पूछा- अंजली अरोड़ा का एक आपत्तिजनक एमएमएस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जनता जानना चाहती है कि क्या ये वीडियो आपका ही है। एक बोला- बिल्ली चली सौ चूहे खाके..। एक बोला- कैसे एक पोर्न स्टार सेलिब्रिटी बन जाता है, अरे हां समझा, वह सनी का देसी वर्जन है। कुछ ने अंजली अरोड़ा को बायकॉट करने की मांग कर डाली।

Facebook



