अकासा एयर एक अक्टूबर से बेंगलुरु और फुकेट के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी
अकासा एयर एक अक्टूबर से बेंगलुरु और फुकेट के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी
बेंगलुरु, 26 अगस्त (भाषा) अकासा एयर ने एक अक्टूबर से बेंगलुरु और थाईलैंड के फुकेट के बीच रोजाना सीधी उड़ान शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।
विमानन कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस नये मार्ग के अलावा अकासा एयर ने हाल में मुंबई और फुकेट के बीच एक दैनिक सीधी सेवा शुरू की है।
विज्ञप्ति के अनुसार बेंगलुरु से यह उड़ान प्रतिदिन सुबह 6.25 बजे रवाना होगी और अपराह्न 12.40 बजे फुकेट पहुंचेगी। इसके अनुसार फुकेट से, दैनिक उड़ान अपराह्न 1.40 बजे रवाना होगी और शाम 4.40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
अकासा एयर की वेबसाइट पर उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
भाषा अमित धीरज
धीरज

Facebook



