Akash Anand BSP News: बसपा नेता का बड़ा दावा.. ‘चुनावी नतीजों के बाद गठबंधन पर फैसला लेगी मायावती’..

Akash Anand BSP News: बसपा नेता का बड़ा दावा.. ‘चुनावी नतीजों के बाद गठबंधन पर फैसला लेगी मायावती’..

Akash Anand BSP News

Modified Date: April 26, 2024 / 12:18 pm IST
Published Date: April 26, 2024 12:18 pm IST

नई दिल्ली: देशभर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा क्षेत्रो में आज मतदान जारी हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता आकाश आनंद ने चुनावी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। (Akash Anand BSP News) उन्होंने कहा हैं कि चुनाव के बाद बीएसपी चीफ मायावती गठबंधन पर निर्णय लेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने शुक्रवार को अपना वोट डाला और कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती नतीजे देखने के बाद फैसला करेंगी कि बसपा किसी गठबंधन का समर्थन करेगी या नहीं। आकाश ने एएनआई को बताया कि वे अलग-अलग लड़ रहे हैं क्योंकि वे ऐसा करते हैं। एनडीए या इंडिया ब्लॉक के नीतिगत निर्णयों के साथ खुद को न जुड़े।

MLA Bhawna Bohra News: भावना बोहरा पहुंची मतदान केंद्र, किया वोट.. सोशल मीडिया पर साझा की अपनी तस्वीर, आप भी देखें

 ⁠

आकाश आनंद ने कहा “चुनाव के बाद गठबंधन, नतीजे देखने के बाद मायावती फैसला करेंगी। हम अलग से लड़ रहे हैं क्योंकि चाहे वह इंडिया ब्लॉक हो या एनडीए, हम उनके नीतिगत फैसलों के साथ संरेखित नहीं हैं। हमारा एजेंडा बहुत स्पष्ट है, हम रोजगार के बारे में बात कर रहे हैं। शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है।” (Akash Anand BSP News) उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि मायावती हमेशा उनके लिए उम्मीदवार रही हैं।

उन्होंने कहा, ”बहुजन समाज चाहता है कि बहन जी (मायावती) पहली दलित प्रधानमंत्री बनें।” बसपा नेता ने यह भी दावा किया कि जमीनी हालात देखने के बाद उन्हें विश्वास है कि नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे।”

उन्होंने कहा ”जमीनी तौर पर देखें तो इस बार बहुत अच्छे परिणाम आने वाले हैं। आप सभी वोट करें। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान ने आपको यह अधिकार दिया है।

किसानों, गरीबों और देश के अन्य वंचित लोगों के लिए अच्छे दिन लाने के अपने वादे पर भाजपा ने पूछा कि उन बहुप्रचारित वादों का क्या हुआ और करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन दयनीय क्यों बना हुआ है?

Second Phase Polling Today 26th april 2024 live update

प्रधानमंत्री ने भी कही ये बात

CG Lok Sabha Election 2024: छग के 3 सीटों पर मतदान शुरू.. कांग्रेस के सामने राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में BJP का किला ढहाने की चुनौती

आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं के नाम अपने एक्स अकाउंट पर सन्देश दिया हैं। (MLA Bhawna Bohra Latest News) अलग-अलग भाषाओँ में किये गये ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा हैं “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

राहुल गांधी का सन्देश

कांग्रेस के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी ने वोटर्स से अपील करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया है। अपने एक्स अकाउंट में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। (MLA Bhawna Bohra Latest News) आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown