Akhilesh Yadav Will Resign? ..तो दे दूंगा इस्तीफा, लोकसभा में अखिलेश यादव ने दी चुनौती, योगी सरकार को घेरते हुए किया बड़ा दावा

Akhilesh Yadav Will Resign? ..तो दे दूंगा इस्तीफा, लोकसभा में अखिलेश यादव ने दी चुनौती, योगी सरकार को घेरते हुए किया बड़ा दावा

Akhilesh Yadav Will Resign? ..तो दे दूंगा इस्तीफा, लोकसभा में अखिलेश यादव ने दी चुनौती, योगी सरकार को घेरते हुए किया बड़ा दावा

Akhilesh Yadav Will Resign?। Photo Credit: ANI

Modified Date: February 4, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: February 4, 2025 2:15 pm IST

Akhilesh Yadav Will Resign?: नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र चल रहा है। सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को महाकुंभ को लेकर घेरा।अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रचार किया गया कि 100 करोड़ की तैयारी हमने की हुई है, अगर सरकार मेरी बात को झूठा करार दे और बता दें कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की बात नहीं की गई थी, तो ‘मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।’

Read more: Kisan Karj Mafi Yojana 2025: 4 करोड़ किसानों की होगी कर्जमाफी…मोदी सरकार ने किया ऐलान? संसद के बजट सत्र के दौरान आई बड़ी खबर की क्या है सच्चाई

सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि, “सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़ें देने से पहल,  लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे। मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले।

 ⁠

Read more: New Labour Laws Implementation: कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, लेबर कानून में हुआ बदलाव, छुट्टी के दिन काम करने पर सैलरी के साथ मिलेगा पूरे दिन का ओटी, जानिए और क्या है प्रावधान

योगी सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि, हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए? कुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा है, कुंभ का आयोजन सदियों से होता आया है। महाकुंभ का सरकार ने खूब प्रचार किया और हम लोग यह सुनते रहे कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है। अगर यह बात गलत है तो मैं आपको इस्तीफा देना चाहता हूं।

Read more: Mallikarjun Kharge Statement: ‘तेरे बाप का भी मैं… चुप, चुप, चुप बैठ’, राज्यसभा में पूर्व पीएम के बेटे पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, खूब वायरल हो रहा बयान 

सपा प्रमुख ने कहा कि, हम लोगों ने महाकुंभ में देखा कि, लोग पुण्य कमाने आए थे और अपने परिवार के लोगों के शव लेकर गए, चमतकारी करिश्मा तो यह हुआ है कि श्रद्धालुओं के शव मिलने के बाद भी सरकार मरने वालों की बात स्वीकार नहीं कर रही थी। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गई है, उनके शव शवगृह और अस्पताल में पड़े हैं, तो सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर में फूल भरकर पुष्प वर्षा की। यह कैसी सनातनी परंपरा है?

अखिलेश यादव ने कहा कि, ” भगवान जाने कितने चप्पल, कपड़े और साड़ियां पड़ी थीं और उन सबको जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली से उठवाया गया। कोई नहीं जानता कि उन्हें कहां फेंका गया। सब कुछ छिपाने के लिए सुनने में आ रहा है कि कुछ दबाव और कुछ मीठा भी दिया जा रहा है ताकि उनकी खबर बाहर न आए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं की। जब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की, तो 17 घंटे बाद (राज्य) सरकार ने इसे स्वीकार किया। ये वो लोग हैं जो आज भी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर सकते।”

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, “यह एक बता दे जो नया इन लोगों ने 10 साल के अंदर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल खोलो हो, एक भी नहीं खोला। इनकी ईज ऑफ डूइंग रिसर्च अपनी इमेज चमकाने और दूसरे की इमेज बर्बाद करने के लिए चल रही है।”

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में