Wheat MSP Increased. Image Source: Symbolic
नई दिल्ली: Kisan Karj Mafi Yojana 2025 बजट 2025 में नरेंद्र मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां एक ओर 12 लाख रुपए तक की आय वालों को आयकर से छूट देने की राहत देने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए भी सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि मोदी सरकार ने देश के 4 करोड़ किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया है। किसानों की कर्जमाफी का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।
Kisan Karj Mafi Yojana 2025 दरअसल “goldpriceinindia7991” नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केन्द्रीय बजट में देश के 04 करोड़ किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की गई है। लेकिन जब #PIBFactCheck ने इस वायरल दावे की जांच की तो पाया गया कि ये दावे पूरी तरह फर्जी हैं।
वायरल दावे की जांच के बाद #PIBFactCheck ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि यह दावा फर्जी है। इसके साथ ही #PIBFactCheck की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मोदी सरकार की ओर से किसानों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई है।
बता दें कि बजट सत्र के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर किसानों के कर्जमाफी का मुद्दा लोकसभा में उठाया था। हाल ही में बेनीवाल ने किसानों के कर्ज माफी से जुड़ा सवाल लगाया। सोमवार 3 फरवरी को इस प्रश्न का नंबर आया। बेनीवाल ने पूछा था कि विगत दिनों में केंद्र सरकार ने कोई कृषि कर्जा माफ किया है या जिन किसानों को कृषि कर्ज में राहत देने का कार्य किया है तो ब्योरा पेश करे। सीधा जवाब देने के बजाय केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी। दूसरी बार पूरक सवाल पूछे जाने पर भी स्पष्ट जवाब देने के बजाय सिर्फ इतना ही कहा कि जवाब सदन की पटल पर रखा जा चुका है।
“goldpriceinindia7991” नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केन्द्रीय बजट में देश के 04 करोड़ किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की गई है#PIBFactCheck
✅ यह दावा फर्जी है
✅कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी यहाँ पाइए 👇
🔗https://t.co/Zp3YO9dZZH pic.twitter.com/g3oyryIGQX
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 3, 2025