अभिनेता अक्षय कुमार लड़ेंगे BJP से चुनाव? इन दो सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर किये जा रहे है दावे

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 11:07 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 11:07 PM IST

Akshay Kumar Citizenship News

मुंबई: आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के उत्साह में डूबा था तो दिग्गज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के लिए यह दिन दोगुनी ख़ुशी लेकर आया। दरअसल आज उन्हें भारत की विधिवत नागरिकता मिल गई। (Akshay Kumar Citizenship News) इसे पहले उनके पास सिर्फ कनाडा मूल की सिटिजनशिप थी जिसकी वजह से उनपर सवाल उठाये जाते थे। नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने खुद एक्स पर इसी जानकारी पोस्ट की। अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा -दिल और सिटिजनशिप दोनों हिन्दुस्तानी। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।

लेकिन नागरिकता मिलने के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि अक्षय कुमार को भाजपा लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल कर सकती है यानी उन्हें बीजेपी के निशान पर चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालाँकि ऐसे कयास 2019 में भी लगाए जा रहे थे, लेकिन तब उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था ‘राजनीति में आने का मेरा कोई शौक नहीं है। मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो देश की भलाई के लिए कुछ कर सके। मुझे कोई भी जगह ऐसी नजर आती है जहां मैं कुछ कर सकता हूं। मैं खुद वहां नहीं जा सकता। पैसे भेजकर जो भी मुझसे होता है कर देता हूं। लेकिन मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता। मैं फिल्में बनाकर खुश हूं।’

सन्नी देओल के बाद अब सलमान खान पाकिस्तान की धरती पर मचाएंगे तहलका, जानें क्या है प्लान

गौरतलब है कि पिछली बार उन्हें गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाने की अफवाहे उठी थी। (Akshay Kumar Citizenship News) ऐसा इसलिए कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाते है। वे उनका इंटरव्यूव भी ले चुके है। इसके अलावा इस बार जो कयास लगाए जा रहे है उसके मुताबिक़ अक्षय कुमार दिल्ली की वीआईपी सीट चांदनी चौक से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते है, हालांकि यह अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन अगर नागरिकता मिलने के बाद वह चुनावी मैदान में भी उतर जाये तो लोगों को आश्चर्य नहीं होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें