Contract Employees Regularization Order: शिवरात्रि से पहले संविदा कर्मचारियों को एक साथ मिली उम्र भर की खुशियां, दो दिन बाद नियमितीकरण पर लगेगी मुहर, हो गया ऐलान
Contract Employees Regularization Order: शिवरात्रि से पहले संविदा कर्मचारियों को एक साथ मिली उम्र भर की खुशियां, दो दिन बाद नियमितीकरण पर लगेगी मुहर, हो गया ऐलान
Contract Employees Regularization/ Image Source: IBC24 Customized
- 12,000 अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण होगा
- 25 फरवरी को प्रस्ताव पर मुहर लगेगी
- संविदा कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात
नई दिल्ली: Contract Employees Regularization Order संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा अब राज्य तक सीमित न होकर पूरे देश में गूंजने लगा है। देश के अलग-अलग राज्यों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल रखा है। हालांकि कई राज्यों ने अनियमित कर्मचारियों को पर्मानेंट करने का फैसला लिया है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस संबंध में 25 फरवरी को होने वाली MCD की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी।
Contract Employees Regularization Order संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल में लिखा है कि ”दिल्ली MCD में “आप” सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है। 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
उन्होंने आगे लिखा है कि ”हमने MCD के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं। देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना बड़ा फैसला नहीं लिया, जो आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में MCD की “आप” सरकार लेने जा रही है।”
MCD के सभी 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आम आदमी पार्टी ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया है। 25 फ़रवरी को MCD सदन की बैठक में ये प्रस्ताव पारित होगा। https://t.co/43wVVW5gdd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2025
वहीं, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नियमितीकरण के इस फैसले का स्वागत किया है और अनियमित कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि ”MCD के सभी 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आम आदमी पार्टी ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया है। 25 फ़रवरी को MCD सदन की बैठक में ये प्रस्ताव पारित होगा।”
दिल्ली MCD में “आप” सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है। 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
हमने MCD के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं। देश के… https://t.co/7mFP5TOhbH
— Atishi (@AtishiAAP) February 23, 2025

Facebook



