लापता व्यक्ति से संबंधित सभी दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए : मणिपुर के मंत्री

लापता व्यक्ति से संबंधित सभी दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए : मणिपुर के मंत्री

लापता व्यक्ति से संबंधित सभी दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए : मणिपुर के मंत्री
Modified Date: December 6, 2024 / 08:28 pm IST
Published Date: December 6, 2024 8:28 pm IST

इंफाल, छह दिसंबर (भाषा) मणिपुर के समाज कल्याण मंत्री हेइखम डिंगो ने शुक्रवार को कहा कि लेइमाखोंग सैन्य अड्डा से कथित रूप से लापता हुए लेशराम कमलबाबू सिंह से संबंधित सभी दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालयों को भेज दिए गए हैं।

सेना के अनुसार, मूल रूप से असम के कछार जिले के रहने वाले सिंह (जो इंफाल पश्चिम के खुखरुल में रहते थे) 57वीं माउंटेन डिवीजन के कांगपोकपी जिले के लेइमाखोंग सैन्य अड्डे में सैन्य इंजीनियरिंग सेवाओं के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के तहत कार्यरत थे।

पिछले महीने की 25 तारीख के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने दावा किया कि वह सैन्य अड्डे से लापता हो गए हैं।

 ⁠

डिंगो ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हमने सभी आवश्यक दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के कार्यालयों को भेज दिए हैं। हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना के लिए सेना के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि वह इतने सुरक्षित स्थान से लापता हो गए।’

सैन्य अड्डे से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित कांटो सबल में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है तथा उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह मेइती समुदाय के लापता व्यक्ति को खोजने के लिए और अधिक प्रयास करे।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि सेना ने सिंह की तलाश के लिए 2,000 से अधिक कर्मियों के साथ-साथ ड्रोन और श्वान दस्ते को भी तैनात किया है।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में