New Delhi Railway Station Stampede Update | Source : ANI
नई दिल्ली: New Delhi Railway Station Stampede Update: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें LNJP और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर है। इस हादसे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुई भगदड़ के बाद सरकार की सारी परतें खुल गई हैं। रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री इस खबर को दबाने की कोशिश कर रहे थे। वे लगातार ट्वीट कर रहे थे कि भगदड़ नहीं हुई थी, बस लोगों की भारी भीड़ थी। करीब 15 लोगों की मौत हो गई। जब दिल्ली के एलजी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्वीट किया तो उनसे अपना ट्वीट एडिट करवाया गया। सरकार को जानमाल के नुकसान को कम करने की चिंता नहीं है, बल्कि इस खबर को फैलने से रोकने की चिंता है। उन्हें सिर्फ अपनी छवि की चिंता है, लोगों की नहीं। उन्हें महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की आस्था की कीमत पर अपनी छवि की चिंता है। कोई व्यवस्था नहीं है। हमें पता चला कि प्लेटफॉर्म को कुछ समय के लिए बंद किया गया था और भगदड़ के सभी सबूत मिटा दिए गए थे। हम मांग करते हैं कि घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की जाए। ट्रेनों के आने की घोषणा में भी भ्रम की स्थिति थी।”
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Congress leader Pawan Khera says, “All layers of the governmnet have been exposed after last night’s stampede at the New Delhi Railway Station. The railway administration and the Railway Minister were trying to suppress this news.… pic.twitter.com/P0aHyltnlG
— ANI (@ANI) February 16, 2025
वहीं रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की रविवार को घोषणा की। रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।