बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शादी में सिर्फ 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग हो सकेंगे शामिल, बिहार सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शादी में सिर्फ 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग हो सकेंगे शामिल : all schools and colleges are closed in Bihar
Schools will reopen
पटनाः all schools and colleges are closed बिहार में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। राज्य सरकार ने कोरोना के रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में अब सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रहेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने केवल 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है।
Read more : Reliance Jio के इस सस्ते प्लान ने मचाया धमाल, रोजाना 3GB डेटा.. और भी है क्या.. जानिए
all schools and colleges are closed बिहार के गृह विभाग की तरफ से जारी ताजा आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण/प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान (उनके छात्रावास सहित) तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। हालांकि उनके कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे और ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किए जाएंगे। सरकारी आदेश के अनुसार, केंद्र और राज्य के आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं और विभिन्न विद्यालय बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षाएं सचालित की जा सकेंगी।
Read more : वैक्सीन विरोधी जोकोविच के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, झंडे और बैनर लेकर किया प्रदर्शन
देख लें एक नजर में गाइडलाइन
- आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी।
- रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी।
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग पूरी तरह से बंद। ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे।
- सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
- सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे।केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
- शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।
- सभी राजनीतिक/सामुदायिक/सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी।परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
- शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे।
- सिनेमा हॉल/जिम/पार्क/क्लब/स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बंद रहेंगे।
- रेस्टोरेंट/ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



