UP Crime: साधु के भेष में घिनौना कृत्य, कुत्ते के साथ खुलेआम कर रहा था सेक्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

साधु के भेष में घिनौना कृत्य, कुत्ते के साथ खुलेआम कर रहा था सेक्स, Disgusting act in the guise of a saint, was openly having sex with a dog

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 12:00 AM IST

UP Crime. Image Source- IBC24

मथुरा: UP Crime उत्तर प्रदेश में धार्मिक नगरी बरसाना इन दिनों ढोंगी बाबाओं की करतूतों के कारण शर्मसार हो रही है। साधु के भेष में घूम रहे एक पाखंडी द्वारा वृषभान कुंड पर एक आवारा कुतिया के साथ हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है। इस घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में उबाल है। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से ऐसे पाखंडियों की तत्काल पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Read More : CM Vishnudeo Sai News: सीएम विष्णुदेव साय विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन में हुए शामिल, कहा – भारतीय संस्कृति की आत्मा है संस्कृत, हमें इसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना होगा

UP Crime मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान किशन चंद (58) के रुप में हुई है। वह एक आवारा कुतिया के साथ संबंध बना रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे IPC की धारा 377 के तहत जेल भेज दिया। बरसाना जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की घिनौनी घटना ने पूरे ब्रजवासियों की भावनाओं को झकझोर दिया है। साधु के वेश में आए इस व्यक्ति ने न केवल कानून का उल्लंघन किया है, बल्कि धार्मिक आस्था को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बरसाना क्षेत्र में साधु-संतों की आड़ में पाखंडी तत्वों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनका धर्म और साधना से कोई लेना-देना नहीं है।

Read More : Singrauli News: सब्जी का रेट पूंछते ही भड़क उठा दुकानदार, ग्राहक पर चाकू ​से किया वार, सामने आया वीडियो 

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब साधु वेशधारी किसी पाखंडी ने बरसाना की मर्यादा को लांघा हो। कुछ महीने पहले राधारानी मंदिर की सीढ़ियों पर एक साधुवेशधारी द्वारा मांस पकाए जाने की घटना भी सामने आई थी, जिसने श्रद्धालुओं को आहत किया था। इन घटनाओं से साफ है कि बरसाना की पवित्रता को भंग करने की कोशिशें लगातार हो रही हैं, और यह बेहद चिंताजनक है।