Sonali Phogat
नई दिल्ली। Sonali Phogat murder case: बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने एक पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट में ड्रग्स, मौत की साजिश से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी को दर्ज किया गया है। सोनाली फोगाट की हत्या और ड्रग्स केस में अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने यह कंप्लेंट कॉपी बनाई है। इसमें बताया गया है कि कब सोनाली फोगाट गोवा पहुंचीं। इसके बाद कैसे सुधीर और सुखबिंदर ने सोनाली को ड्रग्स दिया और कैसे सोनाली की मौत हुई, उसके बाद कैसे कर्लीज क्लब से ड्रग बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने यह कंप्लेंट कॉपी इसलिए बनाई है ताकि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, तो पुलिस इस केस से जुड़ी सारी डिटेल सीबीआई को हस्तांतरित कर सके। इसमें इंस्पेक्टर ने हत्या के सारे सबूत, गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है।
कैंसर की लास्ट स्टेज पर था ये मशहूर खिलाड़ी, इस वायरस ने बचा ली जान, डॉक्टर्स भी हैरान
Sonali Phogat murder case: रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे कर्लिस क्लब के लेडीज टॉयलेट के फ्लैश बॉक्स में ड्रग्स को एक बिसलरी की बोतल में छिपा कर रखा गया था। पुलिस की कंप्लेंट कॉपी के मुताबिक, सोनाली फोगाट सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर के साथ 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा पहुंची थी यहां वे नार्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में रुकी थीं। रिसोर्ट से वे करीब 10 बजे के बाद कर्लिस क्लब पहुंची। सांगवान और सुखविंदर भी उनके साथ थे। पुलिस के अनुसार, रात के लगभग 2.30 बजे सोनाली फोगाट को सेहत सही महसूस नहीं हो रहा था। इसके बाद सुधीर उन्हें लेडीज टॉयलेट में लेकर गया, जहां सोनाली को उल्टियां होने लगी, लेकिन इसके बाद वे वापस आकर फिर डांस करने लगीं। फिर सुबह सोनाली ने 4.30 बजे सुधीर से फिर से टॉयलेट ले जाने के लिए कहा और सुधीर उन्हें टॉयलेट ले गया। इसके बाद उन्होंने सुधीर को बताया, कि वे उठ नहीं पा रही हैं फिर सुबह लगभग 6 बजे सुधीर और सुखविंदर दो अन्य लोगों के साथ उन्हें पार्किंग एरिया में ले गए। यहां से उन्हें ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में लाया गया। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Sonali Phogat murder case: मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी पूछताछ के दौरान अरोपी सुधीर ने अपना गुनाह कबूला और कहा कि वह पूरे मामले को बताना चाहता है। जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ सुधीर को ले जाकर कर्लिज क्लब गए, वहां डान्स फ्लोर और लेडीज टॉयलेट सर्च किया। जहां बोतल में छिपा ड्रग्स को बरामद किया गया। वहीं सुखविंदर से भी सुधीर के सारे बयान को रिकंफर्म कराया गया और सुखविंदर ने भी माना कि सुधीर सब सच बोल रहा है।
संबंध बनाते समय जोश-जोश में युवक कर बैठा गलती, हो गई ऐसी हालत कि बेडरूम से पहुंच गया अस्पताल
Sonali Phogat murder case: इस कमलेंट कॉपी में अंजुना पुलिस थाने के पीआई देसाई ने ये भी लिखा है कि उनके जांच में गिरफ्तार अरोपी सुधीर ने अपना जुर्म कबूला और वोलेंटरी कहा कि वो इस साजिश के हर तार को खोलना चाहता है। सुधीर ने बताया कि उसने सोनाली फोगाट के पानी में एमडी ड्रग्स मंगाया था और इसके लिए उसने वेटर को 5 हजार रुपए अलग से दिए और 7 हजार रुपए ड्रग्स के लिए दिए।
Sonali Phogat murder case: इसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और NDPS Act के तहत एक और मामला दर्ज किया गया। वहीं NDPS Act के तहत एक और मामला दर्ज किया ड्रग को लेकर जिसमे सुधीर और सुखविंदर के साथ दत्त प्रसाद गांवकर, कर्लिज क्लब के मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया है।