कोविड-19 को हराने के सभी एकजुट हों : राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों से कहा

कोविड-19 को हराने के सभी एकजुट हों : राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों से कहा

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को देशवासियों से आग्रह किया कि सभी सामूहिक संकल्प और अनुशासन के बल पर कोविड-19 को हराने के लिए एकजुट हो।

उन्होंने सभी से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और दो गज की दूरी बनाये रखने का भी अनुरोध किया।

कोविंद ने ट्वीट किया है, ‘‘सामूहिक संकल्प और अनुशासन के बल पर पूरा देश कोविड-19 को हराने के लिए एकजुट है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि सभी लोग – मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सामाजिक दूरी का पालन करें। हम सब एकजुट होकर लड़ेंगे, और जीतेंगे!..लड़ाई के लिए एकजुट हों। ’’

भाषा अर्पणा माधव

माधव