Dungarpur DISHA Meeting Clash: विकास की बात छोड़ दिशा बैठक के दौरान आपस में भिड़े दो सांसद, दोनों के बीच हुई जमकर बहसबाजी, देखें वीडियो

Dungarpur DISHA Meeting Clash: विकास की बात छोड़ दिशा बैठक के दौरान आपस में भिड़े दो सांसद, दोनों के बीच हुई जमकर बहसबाजी, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 11:45 PM IST

Dungarpur DISHA Meeting Clash

डूंगरपुर: Dungarpur DISHA Meeting Clash राजस्थान के डूंगरपुर में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान भारत आदिवासी पार्टी और भाजपा के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों को दोनों के बीच में आना पड़ा।

Dungarpur DISHA Meeting Clash सांसदों के बीच नियमों को लेकर भिड़ंत

दरअसल, बैठक में पहली बार बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (BAP) और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत (BJP) एक साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान राजकुमार रोत राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाने लगे, जिस पर मन्नालाल रावत ने आपत्ति जताई और कहा कि केवल निर्धारित एजेंडे के बिंदुओं पर ही चर्चा होगी। इसी बात को लेकर दोनों सांसदों के बीच बहस हो गई और ‘तू-तू, मैं-मैं’ शुरू हो गई।

इस पर सांसद राजकुमार रोत ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति से स्थानीय जनहित के अन्य विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है। इसी बात को लेकर दोनों सांसदों में तीखी बहस और ‘तू-तू, मैं-मैं’ शुरू हो गई।

सांसद रावत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि वे केवल संविधान और नियमों की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-