मुंबई: Mumbai Bus Accident: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भांडुप पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्टेशन रोड पर BEST की एक बस के रिवर्स लेते समय कई लोगों को कुचल देने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 29 दिसंबर की रात करीब 10:05 बजे की बताई जा रही है।
Mumbai Bus Accident: जानकारी के अनुसार भांडुप पश्चिम स्टेशन रोड परिसर में BEST बस को चालक पीछे की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान बस वहां मौजूद लोगों से टकरा गई और कई लोग उसके नीचे आ गए। हादसे के समय स्टेशन परिसर में काफी भीड़ थी, क्योंकि लोग अपने-अपने काम से घर लौट रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया। मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, BEST के कर्मचारी और 108 एंबुलेंस की टीमें तुरंत पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को बस के नीचे से निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, घायलों और मृतकों को राजावाड़ी बीएमसी अस्पताल और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजावाड़ी अस्पताल में 31 वर्षीय एक अज्ञात महिला को मृत अवस्था में लाया गया, जबकि प्रशांत लाड (51) की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में तीन अन्य लोगों को मृत घोषित किया गया है। नौ घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।