ओडिशा के दृष्टिबाधित विद्यालय के सभी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की |

ओडिशा के दृष्टिबाधित विद्यालय के सभी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की

ओडिशा के दृष्टिबाधित विद्यालय के सभी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : May 27, 2024/3:40 pm IST

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 27 मई (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में दृष्टिबाधित छात्रों के एक स्कूल के सभी नौ छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

अंबापुआ में स्थित रेड क्रॉस दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रिय रंजन महाकुड़ा ने कहा कि पांच छात्राओं समेत नौ दृष्टिबाधित छात्रों ने ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा आयोजित परीक्षा पास की है।

एक छात्रा ने 600 में से 360 अंक लाकर बी2 ग्रेड हासिल किया। सात छात्रों ने सी ग्रेड जबकि एक ने डी ग्रेड हासिल किया।

बीएसई ने रविवार को 10वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम घोषित किए।

कक्षा में छात्रों को ब्रेल पाठ्यपुस्तकों के माध्यम से पढ़ाया जाता है। हालांकि, उन्होंने लेखन सहायकों की मदद से परीक्षा दी।

परीक्षा में बी ग्रेड हासिल करने वाली स्कूल की दृष्टिबाधित छात्रा भारती बिसोयी और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अन्य छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)