इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बृहस्पतिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बृहस्पतिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बृहस्पतिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे
Modified Date: September 13, 2023 / 10:10 pm IST
Published Date: September 13, 2023 10:10 pm IST

प्रयागराज, 13 सितंबर (भाषा) हापुड़ के न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का बुधवार को निर्णय किया।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रशासन) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बृहस्पतिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया गया।

इससे पूर्व, मंगलवार को राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) ने 13 और 14 सितंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया था।

 ⁠

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में