विपक्षी दलों का गठबंधन देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव से बचाएगा: ममता बनर्जी

विपक्षी दलों का गठबंधन देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव से बचाएगा: ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 05:10 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 05:10 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

कोलकाता, तीन अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतने के अपने प्रयासों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की कोशिश कर रही है।

बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंडिया 2024 का चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा। इंडिया देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे (भाजपा) पहले से ही योजना बना रहे हैं (कि आम चुनाव कैसे जीता जाए)। वे ईवीएम को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इस बारे में सुना है व सबूत हासिल किए हैं तथा और अधिक सबूत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

पवनेश