एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं पर आयुर्वेदिक उपचार आमतौर पर इनसे मुक्त : रेखा गुप्ता

एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं पर आयुर्वेदिक उपचार आमतौर पर इनसे मुक्त : रेखा गुप्ता

एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं पर आयुर्वेदिक उपचार आमतौर पर इनसे मुक्त : रेखा गुप्ता
Modified Date: June 18, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: June 18, 2025 5:19 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि एलोपैथिक दवाओं या पारंपरिक आधुनिक चिकित्सा के कभी-कभी दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन आयुर्वेदिक उपचार आमतौर पर इनसे मुक्त होते हैं।

शालीमार बाग स्थित एक अस्पताल में आयुर्वेदिक कैफे, ‘सोमा-द आयुर्वेदिक किचन’ के उद्घाटन के अवसर पर गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार अंतरराषट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को शहर भर में 11 स्थानों पर बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित करेगी।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कैफे में भोजन आयुर्वेदिक आहार पर आधारित होगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने लोगों से आयुर्वेदिक उपचार के लिए महर्षि आयुर्वेदिक अस्पताल आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में विश्वास रखने वाले कई विदेशी लोग अक्सर इलाज के लिए अस्पताल आते हैं।

गुप्ता ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे संतों ने विभिन्न ग्रंथों के माध्यम से हमें आयुर्वेद से परिचित कराया। आज एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेद तक भी हमारी पहुंच है।’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हालांकि एलोपैथिक दवाओं के कभी-कभी दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन आयुर्वेदिक उपचार आमतौर पर ऐसी समस्या से मुक्त होते हैं।

गुप्ता ने योग को महत्व न देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की पिछली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह यमुना बैंक में योग कार्यक्रम में भाग लेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने योग को कभी महत्व नहीं दिया, क्योंकि वे इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ते थे।’

उन्होंने कहा कि मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहुंचाया और ‘अब इसका अनुसरण पूरी दुनिया में किया जाता है।’

गुप्ता ने कहा, ‘हम सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। जब हम स्वस्थ होंगे तभी हम देश की सेवा कर सकते हैं।’

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में