औद्योगिक प्लॉटों का ड्रा के आधार पर किया गया आवंटन

औद्योगिक प्लॉटों का ड्रा के आधार पर किया गया आवंटन

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नोएडा, 19 अप्रैल (भाषा) यमुना विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को निकाले गए औद्योगिक प्लॉटों के ड्रा के तहत 68 उद्यमियों को औद्योगिक भूमि का आवंटन किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया इन उद्यमियों का जेवर एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्री लगाने का सपना साकार हुआ है।

उन्होंने बताया कि अगले 3 वर्षों में सफल आवंटी अपनी कंपनियां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगाएंगे।

उन्होंने बताया कि भूखंड आवंटन करने के लिए मंगलवार को ड्रॉ निकाले गए और इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी पूरे समय मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

भाषा सं रंजन

रंजन