Amarnath Yatra 2024: उपराज्यपाल ने की 'बाबा बफार्नी' की प्रथम पूजा, तीर्थयात्रियों से की खास अपील |Amarnath Yatra 2024

Amarnath Yatra 2024: उपराज्यपाल ने की ‘बाबा बफार्नी’ की प्रथम पूजा, तीर्थयात्रियों से की खास अपील

Amarnath Yatra 2024: उपराज्यपाल ने की 'बाबा बफार्नी' की प्रथम पूजा, Security arrangements tightened before Amarnath Yatra

Edited By :   Modified Date:  June 22, 2024 / 06:59 PM IST, Published Date : June 22, 2024/6:58 pm IST

Amarnath Yatra 2024: श्रीनगर। एक सप्ताह में शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तीर्थयात्रा को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सुविधाओं में भी सुधार किया गया है।

Read More: Budget 2024: बढ़ सकती है पीएम किसान की राशि, टैक्सपेयर्स को मिलेगी छूट.. बजट में इन वर्ग के लोगों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की और तीर्थयात्रा को बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता की जरूरत पर जोर दिया। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को श्रीनगर के राजभवन से ही अमर नाथ यात्रा की ‘प्रथम पूजा’ में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘‘देशभर के तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन 29 जून से शुरू होंगे। शाइन बोर्ड (श्री अमरनाथ) और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है।

Read More: College Students Bus Pass: गुड न्यूज.. मात्र एक रुपए में कॉलेज पहुंच सकेंगे स्टूडेंट्स, 1 जुलाई से शुरू होंगी बसें 

बता दें कि पिछले दो वर्षों में यात्रियों के लिए सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पवित्र गुफा तक जाने वाली सड़कों को बेहतर बनाया है और कुछ हिस्सों को चौड़ा किया है। पूजा के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है इस बार तीर्थयात्रियों की यात्रा ज्यादा सुगम होगी।’’ उप राज्यपाल ने कहा कि सभी धर्म के लोग यात्रा का समर्थन करते हैं। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के लिए 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। पिछले वर्ष 4.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp