गजब टेक्नोलॉजी ! अब खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढना हुआ आसान, इस ऐप के जरिये मिलेगी पूरी जानकारी

Amazing technology! Now it is easy to find the lost mobile phone, complete information will be available through this app

गजब टेक्नोलॉजी ! अब खोए हुए मोबाइल फोन को  ढूंढना हुआ आसान, इस ऐप के जरिये मिलेगी पूरी जानकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 31, 2022 7:22 pm IST

Now it is easy to find the lost mobile phone: दिल्ली : देश में लगातार कुछ न कुछ नया आता ही रहता है। फिर चाहे वो न्यू टेक्नोलॉजी हो या प्रोडक्ट हो या फिर कुछ और हम हर दूसरे दिन कुछ न कुछ नया प्रोडक्ट या टेक्नोलॉजी लॉन्च होते देखते है। वही इन चीज़ो को इसलिए बनाया जाता है, ताकि इन टेक्नोलॉजी की वजह से हमे बेहतर सुविधा और सर्विस मिल सके। वही अगर मोबाइल फ़ोन की बात करे तो हर दिन एक नया मोबाइल फोन एक नए फीचर के साथ लॉन्च होता रहता है। जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है ।

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2022: जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, स्थापना-विधि और पूजा विधि

इस ऐप के जरिये ढूंढ सकेंगे अपना फोन

Now it is easy to find the lost mobile phone: लेकिन हम अपने यूज़ और बजट के हिसाब से फोन ले तो लेते है। लेकिन हम उस महंगे फ़ोन को कभी कभी अपनी लापरवाही या गलती की वजह से भूल जाते है या खो देते हैं। लेकिन अब अगर आपसे फ़ोन खो जाए तो परेशान होने की जरुआत नहीं है। क्योकि हाल ही में एक ऐसी टेक्नीके आई है, जिसके जरिये आप अपना खोया हुआ मोबाइल फ़ोन आसानी से ढूंढ सकेंगे। Hammer Security नाम की कंपनी ने Track it EVEN if it is off नाम का ऐप बनाया है। जिसके जरिये आप अपना खोया हुआ फोन का पता लगा सकेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े; गंगा नदी के बीचोबीच लड़कों ने की चिकन पार्टी, आस्था से खिलवाड़ पर उठ रहे सवाल, देखें वायरल वीडियो

जाने कैसे करता है ये ऐप काम

Now it is easy to find the lost mobile phone: Track it EVEN if it is off ऐप के जरिये आप आपने डिवाइस की सारी एक्टिविटी जैसे लोकेशन, जिसके हाथ में फोन है उसकी सेल्फी और दूसरी डिटेल्स आपके दिए गए इमरजेंसी नंबर पर सेंड करता रहेगा। ये ऐप फोन की लाइव लोकेशन भी सेंड करता रहता है। इस मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसको सेटअप करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको ऐप ओपन करके कुछ परमिशन देने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ः सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका! कर्मचारी नेता विजय झा के खिलाफ FIR के बाद अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज

ऐप को गूगल प्ले स्टोर में मिल रही अच्छी रेटिंग

Now it is easy to find the lost mobile phone: वही इस ऐप में एक फीचर डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड का भी है. इससे फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी वो ऑफ नहीं होगा जबकि चोर को लगेगा फोन ऑफ हो गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग भी दी गई हैं।


लेखक के बारे में