Amazon gave a package of 1.11 crores to Vipin of Shimla

अमेजन ने शिमला के इस युवक को दिया ऐसा ऑफर, जिसकी देश में हो रही जमकर चर्चा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 13, 2022/2:31 pm IST

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग की कंदरु गांव के निवासी विपिन शर्मा को अमेजन कंपनी ने बड़ा ऑफर दिया है । इसकी पूरे देश में जमकर चर्चा हो रही है । बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन ने विपिन को 1.11 करोड़ का सालाना सैलरी पैकेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  रिट स्पिन कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़िया मौके पर, आसपास के इलाके को कराया जा रहा खाली

उनके पिता ने बताया कि विपिन का कैंपस प्लेसमेंट में दिल्ली में 15 लाख के पैकेज की नौकरी के लिए चयन हुआ था। विपिन दिल्ली में जॉब कर रहे थे। अब इस नई जॉब को विपिन जुलाई में ज्वॉइन करेंगे। विपिन चितकारा यूनिवर्सिटी से बीटेक विपिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

यह भी पढ़ें:  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के पायलट वाहन से टकराया युवक, मौके पर मौत

विपिन ने कोरोना कॉल में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट की । कंपनी के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार दिए । उनका चयन इस आकर्षक सैलरी पैकेज वाले जॉब के लिए हुआ है। विपिन यूके के आयरलैंड में वाइन करेंगे। उन्हें इसके लिए नियुक्ति पत्र मिल चुका है।

 
Flowers