रिट स्पिन कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़िया मौके पर, आसपास के इलाके को कराया जा रहा खाली
रिट स्पिन कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड 4 गाड़िया मौके परः Fierce fire broke out in Writ Spin Company, fire brigade 4 vehicles on the spot
धारः मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित रिट स्पिन कंपनी में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड 4 गाड़िया और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची हुई है। आग इतनी भंयकर है कि दूर से लपटे दिखाई दे रही है। आसमान पूरा काला धुआं से भर गया है।
Read more : रिट स्पिन कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड 4 गाड़िया मौके पर, आसपास के इलाके को कराया जा रहा खाली
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम रिट स्पिन कंपनी के आसपास के स्थित अन्य कंपनियों को खाली करा कर रही है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Read more : कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोग घायल, 1 गंभीर

Facebook



