Ambala Bus Accident: रफ्तार का कहर… भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Ambala Bus Accident: रफ्तार का कहर... भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Ambala Bus Accident
अंबाला। Ambala Bus Accident: हरियाणा के अंबाला से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां
दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीब 7 लोगों की मौत। तो वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद से हड़कंप मच गया और घंटों तक यातायात प्रभावित रहे।
दरअसल, बीती रात तेज रफ़्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी। टक्कर काफी जोरदार होने की वजह से हादसे में सात लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए। हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचने के बाद सभी जख्मी लोगों को अस्पतल में भर्ती करवाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
Ambala Bus Accident: मामले में बताया गया कि सभी एक ही परिवार के थे। पुलिस के अनुसार घायल तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि चार लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। फिलहाल जिस अस्पताल में शव रखे गए हैं और जहां घायलों का इलाज चल रहा है। वहां पर उनके परिजनों की भीड़ लगी हुई है।
हरियाणा | अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं: डॉ. कौशल कुमार, सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट https://t.co/sPU2xn4JL8 pic.twitter.com/O7dGBivICi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



