अनंत-राधिका की सगाई में अंबानी परिवार के पेट डॉग ने निभाई ये खास रस्म, वायरल हुआ वीडियो

Anant Ambani-Radhika engagement : दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कल

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 05:29 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 05:30 PM IST

Anant Ambani-Radhika engagement

मुंबई : Anant Ambani-Radhika engagement : दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कल सगाई हुई है। फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे। वहीं अंबानी फैमिली ने बॉलीवुड गानों पर धमाल मचाया। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गोल-धना यानी सगाई की रस्म के वीडियोज वायरल हैं। एक क्लिप में पूरा परिवार वाह-वाह रामजी गाने पर डांस करता दिख रहा है। वहीं एक और इंट्रेस्टिंग क्लिप सामने आई है जिसमें अनंत-राधिका के लिए अंगूठी उनका पेट डॉग लेकर आया है।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ‘सारा’ से करेंगे सगाई? एक्ट्रेस ने ट्वीट करके कर दिया पूरा खुलासा

अंबानी परिवार का पेट डॉग लाया अंगूठी

Anant Ambani-Radhika engagement :  मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की सगाई उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से हो चुकी है। सेरिमनी अंबानी रेजिडेंस में गुरुवार को हुई थी। सेरिमनी का एक वीडियो वायरल है। इसमें मुकेश-नीता की बेटी ईशा राधिका की तरफ इशारा करके बोलती हैं कि ऐसा लगता है कि अंगूठी खो गई है लेकिन हमारे पास एक सरप्राइज रिंग बेयरर है। इतने में उनका पेट डॉग आ जाता है जिसकी पीठ पर रेड रिंग बंधी होती है। डॉग को देखकर अनंत खुश हो जाते हैं और उसकी पीठ पर बंधी रिंग निकालते हैं। इसके बाद पूरा परिवार देवा-देवा गाने पर डांस स्टेप्स करता दिखता है।

यह भी पढ़ें : मेरे जीवन का आठवां अजूबा है ‘मेरी वाइफ’, एक्ट्रेस से शादी के चार महीने बाद बोले डायरेक्टर पति 

अंबानी परिवार ने वाह-वाह रामजी गाने पर किया डांस

Anant Ambani-Radhika engagement :  एक और वीडियो में अनंत और राधा साथ में हाथ पकड़े बैठे दिखते हैं। इसके बाद मुकेश-नीता अपने बेटे, बहू और बेटी-दामाद के साथ स्टेज पर आते हैं। पूरा परिवार मिलकर वाह-वाह रामजी गाने पर डांस स्टेप्स करता है। इसके बाद सभी अनंत और राधिका को बधाई देते हैं।

यह भी पढ़ें : इन संकेतों को बिलकुल न करें अनदेखा, देते है शुभ-अशुभ का संकेत, अगर आपके साथ होती है ऐसी घटनाएं तो हो जाए सावधान 

सगाई के बाद कृष्णजी के मंदिर गए थे अनंत और राधिका

Anant Ambani-Radhika engagement :  अंबानी परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, सगाई में गोल धना और चुनरी विधि जैसी गुजराती रस्में हुई थीं। शाम को अनंत की बहन ईशा बाकी परिवार के लोगों के साथ राधिका के घर गए और उन्हें निमंत्रण दिया। इसके बाद सभी लोग भगवान का आशीर्वाद लेने कृष्णजी के मंदिर गए। फंक्शन की शुरुआत गणेशजी की पूजा से हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें