मेरे जीवन का आठवां अजूबा है ‘मेरी वाइफ’, एक्ट्रेस से शादी के चार महीने बाद बोले डायरेक्टर पति
Marriage of actress Mahalakshmi and Ravindra Chandrasekhar: अभिनेत्री महालक्ष्मी ने बीते साल फिल्म निर्माता रवींद्र चंद्रशेखर के संग शादी के बंधन में बंधी। दोनों लव वर्ड हैं, आए दिन कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आते रहते हैं।
Marriage of actress Mahalakshmi and Ravindra Chandrasekhar
नई दिल्ली : तमिल अभिनेत्री महालक्ष्मी ने बीते साल फिल्म निर्माता रवींद्र चंद्रशेखर के संग शादी के बंधन में बंधी। कपल की शादी में उनके परिवार समेत कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि इनकी शादी को चार महीने हो गए। दोनों लव वर्ड हैं, आए दिन कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आते रहते हैं। शादी के बाद दोनों कपल आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में कपल ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। जिसमें दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं।
हाल ही में रवींद्र ने महालक्ष्मी की फोटो शेयर कर लिखा है, मेरी खुशी इसलिए नहीं है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं.. यह पूरी तरह से इसलिए है कि तुम मेरे लिए जीती हो, भले ही मैं इसे व्यक्त न करूं.. अम्मू मैंने इस 100 दिनों के पोस्ट के लिए एक अच्छा कैप्शन लिखने की पूरी कोशिश की.. मैं ड्रैमेटिक नहीं लिख सका..मैं लिख रहा हूं, जो मुझे लगता है..अम्मू.. 37 साल के बाद.. मैंने 100 दिन में हर सेकंड खुशी से जिया..उसे और ज्यादा प्यार, केयर , मस्ती, लड़ाई के साथ मुझे आगे बढ़ाते रहो।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने वीरेंद्र के साथ फोटो शेयर करके लिखा, जीवन सुंदर है और आप भी. दूसरे पोस्ट में रवींद्र ने लिखा, मेरे जीवन का आठवां अजूबा है ” मेरी वाइफ” जिसके बाद इस पोस्ट पर महालक्ष्मी ने कमेंट में लिखा, लोग चाहे कुछ भी कहें, मैं तुम्हे तब तक प्यार करती रहूंगी, जब तक मेरा दिल धड़कना बंद नहीं कर देता. तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं हूं.. तुम मेरे सब कुछ हो।
read more: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले खुला राजधानी का सट्टा बाजार, इंडिया टीम के लिए 100 में 40-43 का भाव ओपन
यूज़र्स दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
कपल के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसके बाद इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन जमकर सामने आ रहे हैं। हमेशा की तरह ट्रोल्स इस बार उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे। ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “सब पैसे का को को कमाल बाबू भैया”….. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘भाई तुम्हारी सरकारी नौकरी है क्या?’ वहीं एक यूजर ने रवींद्र चंद्रशेखर को वजन कम करने की सलाह भी दे डाली।
बता दें कि एक्ट्रेस महालक्ष्मी की यह दूसरी शादी है। उनका एक बेटा भी है। जानकारी के मुताबिक फिल्म विदियुम वरई काथिरु के दौरान महालक्ष्मी की मुलाकात रवींद्र से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2019 में अपने पहले पति से तलाक लेकर साल 2022 में फिल्म निर्माता के साथ शादी के बंधन में बंध गई।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



