Dev Diwali festival in Varanasi: वाराणसी में देव दीपावली उत्सव में शामिल हुए कई देशों के राजदूत, बोले- अविश्वसनीय अनुभव रहा

Dev Diwali festival in Varanasi:

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 12:04 AM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 12:04 AM IST

Dev Diwali festival in Varanasi: वाराणसी: देव दीपावली उत्सव में हिस्सा लेने पर दक्षिण सूडान दूतावास से मार्टिन डैनियल मांडे ने कहा,” मैं बहुत खुश हूं। यह पहली बार है जब मैंने ऐसा कुछ देखा है। हमें आमंत्रित करने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं…”

वाराणसी: देव दीपावली उत्सव में हिस्सा लेने पर भारत में ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा, “अविश्वसनीय अनुभव रहा। इससे हमें और करीब आने तथा भारतीय आध्यात्मिकता को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला…

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में ‘देव दीपावली’ में हिस्सा लेने पर यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फ़िन ने कहा, “मैंने आधुनिकता और परंपरा के बीच इस अविश्वसनीय ध्वनि और लाइट शो को देखा। हमने वास्तव में इसका आनंद लिया…”