गांधीनगर, 14 अप्रैल (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संविधान निर्माता और समाज सुधारक बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को कहा कि आंबेडकर जीवन दृढ़ता और सफलता की प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंबेडकर के सम्मान में 14 से 24 अप्रैल तक राज्यव्यापी अभियान की भी घोषणा की।
गुजरात विधानसभा के मंच पर आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पटेल ने कहा कि प्रख्यात न्यायविद ने भारत के संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो ‘समाज के सभी वर्गों के लिए समानता, न्याय और आधुनिकता पर आधारित है’।
उन्होंने कहा, “आंबेडकर का जीवन हमें अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए अध्ययन, विचारशील चिंतन और सामाजिक जागरूकता के महत्व को सिखाता है। इस वर्ष संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ है, जो डॉ. आंबेडकर के अथक प्रयासों से बनी एक महान विरासत है और इस वर्ष की आंबेडकर जयंती को और भी खास बनाती है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “बाबासाहब का दृढ़ विश्वास था कि सामाजिक न्याय मानवता की अवधारणा का अभिन्न अंग है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा, संघर्ष और संगठन सभी महत्वपूर्ण तत्व हैं। उन्होंने कहा था हमें जीने के लिए सोचने, कार्य करने और विश्वास करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव