joe biden
America Supports Pakistan: अमेरिका को भारत अपने अच्छे सहयोगी और हितैषी के रूप में देखता है पर इस बार जो अमेरिका ने किया है वह भारत को कतई पसंद नहीं आएगा। दरअसल, अमेरिका ने भारत के पड़ोसी पाकिस्तान को अपनी डिफेंस को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। जिसे भारत के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है। बाइडेन सरकार ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटेर जेट के रख-रखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर की सहायता राशि दे दी है। जो कि 2018 के बाद अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी गई अब तक की सर्वाधिक राशि है।
America Supports Pakistan: 2018 में जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार थी तो ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने डिफेंस की राशि पर रोंक लगा दी थी और कहा था कि पाकिस्तान इस राशि का गलत फायदा उठाएगी और आतंकवादी गतिविधियों को और बढ़ावा भी देगी। लेकिन अब अमेरिका में जो बाइडेन की सरकार है और उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना खजाना जमकर खोल दिया है और वो भी तब जब पाकिस्तान अपने संबंध चीन से लगातार मजबूत कर रहा है।
America Supports Pakistan: अमेरिका ने पाकिस्तान को जारी किए गए रक्षा राशि पर भारत की चिंता को लेकर भी बयान जारी किया है। अमेरिका ने इस विषय पर कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों से ही हमारे संबंध हैं ऐसा कुछ भी नहीं कि एक देश की सहायता की जाएगी और दूसरे की नहीं इसलिए भारत को इसपर ज्यादा नहीं सोंचना चाहिए।
America Supports Pakistan: माना जा रहा है कि अमेरिका के पाकिस्तान को दी गई सहायता का सबसे बड़ा कारण भारत द्वारा रूस को कई मुद्दों पर समर्थन करना है। हाल ही में अमेरिका के ऐतराज के बावजूद भारत ने रूस के साथ ऑयल डील की थी जिससे अमेरिका नाराज हुआ था और इसी वजह से अमेरिका पाकिस्तान के समर्थन में आता दिखाई दे रहा है।