Illegal Immigrants Deportation Video: पैरों पर बेड़ियां..आंखों में खौफ, कुछ इस तरह अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय, अब सामने आया वीडियो
Illegal Immigrants Deportation Video: पैरों पर बेड़ियां..आंखों में खौफ, कुछ इस तरह अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय, अब सामने आया वीडियो
Illegal Immigrants Deportation Video | Photo Credit: @iamnarendranath
- अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन प्रक्रिया
- भारत में उठे सवाल
- भारत सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल
नई दिल्ली: Illegal Immigrants Deportation Video अमेरिका में बसने का सपना देखने वाले भारतीय युवाओं के लिए हाल के समय में कई चुनौतियाँ सामने आई हैं। कई युवा जो बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका जाने के इच्छुक थे, लेकिन अब उन्हें भारत वापस भेजा जा रहा है।
Illegal Immigrants Deportation Video दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से लगातार अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है। इन अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है। पूरी दुनिया में प्रवासियों को वापस भेजने के अमेरिका के तरीके का विरोध हो रहा है। इन अवैध प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर और पैरों में जंजीर बांधकर भेजा जा रहा है। जिसका वीडियो भी अब सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डिपोर्ट किए जाने वाले प्रवासियों को तैयार किया जा रहा है। डिपोर्ट किए जाने वाले एक प्रवासी को तैयार करते पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है। अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती है। वीडियो में किसी शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के हाथ और पैरों को चैन से बांधा गया।
वापसी के तरीके को लेकर भारत में भी उठे सवाल
आपको बता दें कि अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया में हाल ही में तीन फ्लाइटों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को भारत भेजा गया है। इन प्रवासियों के साथ यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे मामला और भी विवादास्पद हो गया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर कड़ा ऐतराज जताया और सवाल उठाए कि भारतीय सरकार को अपने नागरिकों के सम्मान का ध्यान रखते हुए इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
विपक्ष का आरोप है कि ऐसे मामलों में भारत को अपने नागरिकों की गरिमा और अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। उनका कहना है कि इस प्रकार के कदम से देश की छवि को नुकसान हो सकता है, और सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
इस तरह अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है लोगों को । pic.twitter.com/7dt8r0wQLy
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) February 19, 2025

Facebook



