तेलंगाना : अपनी आलोचना के बीच मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भी टोपी पहनी थी

तेलंगाना : अपनी आलोचना के बीच मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भी टोपी पहनी थी

तेलंगाना : अपनी आलोचना के बीच मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भी टोपी पहनी थी
Modified Date: November 8, 2025 / 12:50 am IST
Published Date: November 8, 2025 12:50 am IST

हैदराबाद, सात नवंबर (भाषा) जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम टोपी पहनने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उन्होंने जिक्र किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अतीत में इस तरह की टोपी पहनी थी।

केंद्रीय मंत्री बी. संजय कुमार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हिंदू धर्म का पालन करते हैं और अन्य धर्मों का सम्मान करते हैं।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी ने टोपी पहनी थी। मैं उनकी तस्वीरें भेजूंगा। नरेन्द्र मोदी जी की नीति क्या है, उन्हें (संजय कुमार को) पहले यह स्पष्ट करना चाहिए।’

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को लगता है कि देश में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का अस्तित्व नहीं होना चाहिए, तो यह उनकी ‘सोच की दरिद्रता’ है।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में