जद (एस) विधायक के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा के बीच कुमारस्वामी बोले, और नेता छोड़ेंगे पार्टी
जद (एस) विधायक के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा के बीच कुमारस्वामी बोले, और नेता छोड़ेंगे पार्टी
मैसुरू/हासन (कर्नाटक), दो मार्च (भाषा) जनता दल (सेकुलर) के विधायक के.एम. शिवलिंग गौड़ा द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा के बीच जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कई और नेता तथा विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग इस महीने के आखिर में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
उन्होंने कहा, “यह कहा गया कि जद (एस) आईसीयू में है और उसमें क्षमता नहीं है और मुश्किल से 10-15 सीटें जीत पाएगी। साथ में यह भी कहा गया कि कई नेता जद(एस) छोड़ सकते हैं।”
कुमारस्वामी ने कहा कि बीते दो साल से कुछ नेता सिर्फ नाम के लिए पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनमें से दो-तीन आने वाले दिनों में पार्टी छोड़ सकते हैं।
मैसुरू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसी चीजों को तरजीह नहीं दे रहे हैं और उनका पूरा ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर है और उनका लक्ष्य विधानसभा की 224 में से 123 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का है।
कुमारस्वामी ने कहा कि निर्वाचन आयोग 20 से 30 मार्च के बीच राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के संबंध में घोषणा कर सकता है।
इस बीच हासन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवलिंग गौड़ा ने आज ऐलान किया कि वह कुछ दिनों में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के नेताओं और शुभचिंतकों के फैसले का पालन करूंगा। इसके तहत मुझसे लगभग तीन हजार लोग कल रात मिले और मुझसे कहा गया कि मेरे लिए कांग्रेस में शामिल होना अच्छा है और भाजपा कोई विकल्प नहीं है।”
भाषा नोमान शफीक
शफीक

Facebook



