Dhurandhar FA9LA Song: पाकिस्तान में बैन के बाद भी पॉपुलर हो रही फिल्म धुरंधर, बिलावल भुट्टो की FA9LA गाने में ग्रैंड एंट्री का वीडियो वायरल

Dhurandhar FA9LA Song : PPP ने खुद कराची कोर्ट में फिल्म के खिलाफ लीगल चैलेंज फाइल किया है, जिसमें मरहूम बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया गया है। पिटीशन में फिल्म धुरंधर के कास्ट और क्रू के खिलाफ FIR की मांग की गई है।

Dhurandhar FA9LA Song: पाकिस्तान में बैन के बाद भी पॉपुलर हो रही फिल्म धुरंधर, बिलावल भुट्टो की FA9LA गाने में ग्रैंड एंट्री का वीडियो वायरल
Modified Date: December 18, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: December 18, 2025 10:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान ने लगाया है धुरंधर पर बैन
  • पाकिस्तान में फ़िल्म के 2 मिलियन गैर-कानूनी डाउनलोड की रिपोर्ट
  • पाकिस्तान में एक पार्टी में बजाया जा रहा फ्लिपराची का पॉपुलर गाना

इस्लामाबाद : Dhurandhar FA9LA Song, पाकिस्तान में बैन के बावजूद, इंडियन जासूसी थ्रिलर धुरंधर पाकिस्तान में पॉपुलर होती दिख रही है। जहाँ कुछ पाकिस्तानी पॉलिटिशियन फिल्म के “एंटी-पाकिस्तान” रवैये के लिए उसके खिलाफ केस फाइल करने में बिज़ी हैं, वहीं फिल्म का एक वायरल गाना FA9LA पूरे देश में पार्टियों का मेन हिस्सा बन गया है।

हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बहरीन के आर्टिस्ट नवाफ फहेद, उर्फ ​​फ्लिपराची का पॉपुलर गाना पाकिस्तान में एक पार्टी में बजाया जा रहा था, जहाँ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चीफ बिलावल भुट्टो भी मौजूद थे।

क्लिप में भुट्टो का स्टेज पर वेलकम होता और वे अपनी सीट पर बैठते हुए दिख रहे थे, जबकि बैकग्राउंड में धुरंधर का गाना FA9LA बज रहा था, जबकि फिल्म देश में बैन है। यह गाना फिल्म के सबसे चर्चित कैरेक्टर्स में से एक, रहमान डकैत – एक बदनाम डॉन – से जुड़ा है, जिसका रोल अक्षय खन्ना ने किया है।

 ⁠

Dhurandhar FA9LA Song, भुट्टो की PPP ने खुद कराची कोर्ट में फिल्म के खिलाफ कानूनी चुनौती दी है, जिसमें मरहूम बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया गया है। याचिका में फिल्म धुरंधर के कलाकारों और क्रू के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

Dhurandhar FA9LA Song, पाकिस्तान ने लगाया है धुरंधर पर बैन

पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों ने इसके कथित “नेगेटिव प्रोपेगैंडा” के लिए धुरंधर की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया है। लेकिन दुनिया के बाकी हिस्सों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

यह फिल्म, 1999 के कंधार हाईजैकिंग, मुंबई 26/11 हमलों और ल्यारी गैंग वॉर से जुड़ी है, जो कि पाकिस्तानी सरकार को पसंद नहीं आई है और इसे रोकने की सभी कोशिशें की गई हैं। हालांकि, पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI ने डिजिटल स्पेस पर पूरी तरह से कंट्रोल खो दिया है, और ब्लैकआउट की कोशिशें बुरी तरह फेल हो गई हैं।

पाकिस्तान में फ़िल्म के 2 मिलियन गैर-कानूनी डाउनलोड की रिपोर्ट

सिर्फ़ दो हफ़्तों में पाकिस्तान में फ़िल्म के कम से कम 2 मिलियन गैर-कानूनी डाउनलोड की रिपोर्ट मिली है। यह रजनीकांत की 2.0 और शाहरुख़ खान की रईस को पछाड़कर पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा पायरेटेड फ़िल्म बन गई है। पाकिस्तान में बैन से फ़िल्म बनाने वालों को 50-60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ होगा, लेकिन पूरे पाकिस्तान में यह मैसेज गया है कि पाकिस्तान पूरी तरह से एक टेरर स्टेट है।

हालांकि पाकिस्तानियों को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि उनका देश क्या है, यह भारत के लिए एक साइकोलॉजिकल जीत है, जो फ़िल्म बैन होने के बावजूद यह मैसेज फैलाने में कामयाब रहा है। पाकिस्तानी खास तौर पर ल्यारी को दिखाए जाने से नाराज़ हैं। सरकार इस कहानी का मुकाबला करने के लिए इतनी बेचैन है कि उसने ल्यारी के बारे में एक फ़िल्म तेज़ी से बनाने का फ़ैसला किया है, जिसमें उस जगह को अच्छी इमेज में दिखाया जाएगा।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में रणवीर सिंह हैं, जो हमज़ा का रोल कर रहे हैं, जो एक भारतीय जासूस है जो ISI के सपोर्ट वाले टेरर नेटवर्क को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के ल्यारी में घुसपैठ करता है। कलाकारों में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी भी शामिल हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com