अमित शाह को तमिल संस्कृति की जानकारी कम : द्रमुक
अमित शाह को तमिल संस्कृति की जानकारी कम : द्रमुक
चेन्नई, 15 जनवरी (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता टी. के. एस. एलंगोवन ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पोंगल के बजाय तिरुवल्लुवर दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व को तमिल संस्कृति की ‘बहुत कम’ समझ है।
तिरुवल्लुवर दिवस प्रतिवर्ष तमिल महीने थाई के दूसरे दिन मनाया जाता है, जो फसल उत्सव पोंगल के दूसरे दिन ‘मट्टू पोंगल’ होता है।
एलंगोवन ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि पोंगल किसानों को समर्पित एक धर्मनिरपेक्ष फसल उत्सव है।
उन्होंने कहा, “पोंगल कोई धार्मिक पर्व नहीं है, यह किसानों के परिश्रम का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।”
द्रमुक नेता ने कहा, “मुझे नहीं पता, अमित शाह को शायद लगता होगा कि तिरुवल्लुवर भी किसान थे।
उन्होंने दावा किया कि शाह का तमिल ज्ञान बहुत कम है, उन्हें तमिल संस्कृति और जीवनशैली की समृद्धि का अंदाजा नहीं है।
एलंगोवन ने केंद्रीय मंत्री को संत-कवि की शिक्षाओं को आत्मसात करने की चुनौती दी।
उन्होंने कहा, “तिरुवल्लुवर ने कहा था कि सभी मनुष्य समान पैदा होते हैं। कम से कम अब तिरुवल्लुवर दिवस की शुभकामना देने के बाद उन्हें यह कहना चाहिए कि सभी मनुष्य समान पैदा होते हैं। तब हमें खुशी होगी।”
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook


