नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई।
राष्ट्रपति भवन की ओर से इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी की गई।
राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’
भाषा अमित दिलीप
दिलीप