Reported By: Vivek Pataiya
,Nushrat Bharucha Ujjain Controversy/ Image Source : social media
Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: उज्जैन: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में दर्शन किए। उनके मंदिर में दर्शन करने पर यूपी के मौलाना भड़क गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नुसरत भरूचा के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अब सियासी पारा चढ़ गया है।
मौलाना ने कहा कि महाकाल मंदिर में नुसरत भरूचा द्वारा पूजा-पाठ करना इस्लाम के खिलाफ है। इस्लाम मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करने की इजाजत नहीं देता और शरीयत की नजर में नुसरत भरूचा गुनहगार हैं। उन्होंने नुसरत से तौबा करने और कलमा पढ़कर अल्लाह से माफी मांगने की अपील की। Nushrat Bharucha Ujjain Controversy
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मौलाना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाले ऐसे मौलाना और उनके अनुयायी हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें करते हैं, लेकिन जब कोई मुस्लिम स्वेच्छा से मंदिर में दर्शन करने जाए तो उनके प्राण निकल जाते हैं। उन्होंने कहा कि नुसरत जैसी और बहनें भी दर्शन के लिए आएंगी और उनका स्वागत किया जाएगा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करना सबको अच्छा लगता है, लेकिन जब कोई मुसलमान मंदिर जाए तो मौलाना को आपत्ति होती है।Nushrat Bharucha Ujjain Controversy
संत समाज के प्रवक्ता महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने कहा कि नुसरत भरूचा ने स्वागतयोग्य काम किया है और मौलाना फर्जी गंदगी फैला रहा है। उन्होंने कहा कि मौलाना भी सनातन की ही टहनी हैं। वहीं, कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद ने भी मौलाना के फतवे को गलत बताते हुए कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यही भारत की संस्कृति और पैगाम है।