Blue Dart Express Share Price: साल के पहले दिन निवेशक हुए मालामाल! इन 2 वजहों से Blue Dart Express के शेयर ने 9% तक की लगाई छलांग

Blue Dart Express Share Price: ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने 1 जनवरी 2026 से शिपमेंट की औसत कीमतों में 9-12% वृद्धि की घोषणा की है। सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75% थी। यह कदम कंपनी के राजस्व और मुनाफे को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 03:53 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 03:54 PM IST

(Blue Dart Express Share Price/ Image Credit: X)

HIGHLIGHTS
  • 1 जनवरी को ब्लू डार्ट का शेयर 9.4% तक चढ़ा।
  • BDAL की GST डिमांड ₹420.78 करोड़ से घटाकर ₹64.98 लाख हुई।
  • औसत शिपमेंट कीमतों में 9-12% की बढ़ोतरी की गई।

Blue Dart Express Share Price: नए साल के पहले दिन लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ड एक्सप्रेस के निवेशकों के लिए बेहद खास रहा। बीएसई पर शेयर ने पिछले बंद भाव से 9.4% की बढ़त दर्ज करते हुए 6039.50 रुपये के इंट्रा डे हाई को छू लिया। इस उछाल के पीछे दो प्रमुख वजहें कंपनी की ओर से शिपमेंट प्राइस बढ़ोतरी की घोषणा और टैक्स डिमांड में कमी थी।

Blue Dart Express Share Price: टैक्स डिमांड में बड़ी राहत

कंपनी की सहायक फर्म ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (BDAL) को अप्रैल 2021 से मार्च 2023 तक के लिए 420.78 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला था। ब्याज और पेनल्टी अलग से थी। हाल ही में, टैक्स अथॉरिटीज ने BDAL की ओर से दिए गए विवरणों के आधार पर इस डिमांड को घटाकर 64.98 लाख रुपये, ब्याज 41.71 लाख रुपये और पेनल्टी 6.49 लाख रुपये कर दिया। उनके इस कदम से निवेशकों को बड़ी राहत मिली।

Blue Dart Price हाइक की डिटेल्स

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने 1 जनवरी 2026 से औसत शिपमेंट कीमतों में 9-12% की बढ़ोतरी की घोषणा की। बढ़ोतरी की दर प्रोडक्ट वेरायटी और कस्टमर प्रोफाइल पर निर्भर करेगी। जो कस्टमर अक्टूबर-दिसंबर 2025 के बीच जुड़ चुके हैं, उन्हें इस बढ़ोतरी से छूट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि बढ़ती एयरलाइन लागत, महंगाई और ग्लोबल सप्लाई चेन की जटिलताओं के चलते कीमत बढ़ाना जरूरी था।

Blue Dart Express Share Price: कंपनी की रणनीति

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर बाल्फोर मैनुअल के मुताबिक, यह प्राइस हाइक उन्हें टेक्नोलॉजी, ग्रीन लॉजिस्टिक्स और नेटवर्क विस्तार में निवेश जारी रखने में काफी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।

Blue Dart Share का ताजा भाव और प्रमुख आंकड़े (1 जनवरी 2026)

विवरण आंकड़ा
मौजूदा कीमत ₹5,697.50
आज का बदलाव ₹176.50 (+3.20%)
पिछला अपडेट 1 जनवरी, 2:56 PM IST
ओपनिंग प्राइस ₹5,612.00
दिन का हाई ₹6,039.50
दिन का लो ₹5,612.00
मार्केट कैप ₹13.52 हजार करोड़
P/E रेश्यो 50.75
52 हफ्ते का हाई ₹7,225.00
52 हफ्ते का लो ₹5,242.50
डिविडेंड यील्ड 0.44%
तिमाही डिविडेंड राशि ₹6.27

Blue Dart Share की चाल और वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का मार्केट कैप 13,520 करोड़ रुपये से अधिक है। सितंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 75% हिस्सेदारी थी। पिछले छह महीनों में शेयर 16% गिर चुका है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,549.33 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 79.50 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,720.18 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 244.63 करोड़ रुपये रहा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का शेयर 1 जनवरी को कितना बढ़ा?

शेयर 9.4% बढ़कर ₹6,039.50 तक पहुंचा।

शेयर में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह क्या थी?

प्राइस हाइक की घोषणा और टैक्स डिमांड में कमी मुख्य कारण थे।

टैक्स डिमांड में कितनी राहत मिली?

GST डिमांड ₹420.78 करोड़ से घटाकर ₹64.98 लाख कर दी गई।

प्राइस हाइक कितनी हुई है और किसे छूट मिलेगी?

औसत शिपमेंट कीमतों में 9-12% की बढ़ोतरी, अक्टूबर–दिसंबर 2025 के कस्टमर्स को छूट।