Kailash Vijayvargiya Apology: “मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए”, रिपोर्टर से झगड़े के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया खेद, कांग्रेस मांग रही इस्तीफा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मीडिया के बीच विवाद भी सामने आया

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 03:19 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 05:11 PM IST

Indore Contaminated Water: ibc24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 12 लोगों की मौत
  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का मीडिया से हुआ था विवाद 
  • मंत्री ने तुरंत मांगी माफी 

Kailash Vijayvargiya Apology: इंदौर: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 12 लोगों की मौत और 162 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की घटना ने शहर में चिंता की लहर दौड़ा दी है। मृतकों में से 11 के नाम उनके परिजनों द्वारा पुष्टि किए जा चुके हैं। इलाके में लोग भय और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।

बुधवार को सीएम मोहन यादव ने ली बैठक

बुधवार शाम को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे और उन्होंने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की गंभीरता पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि ऐसी कष्टदायक स्थिति फिर कभी न बने और सभी अधिकारी इसके व्यापक प्रबंध में जुट जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार बड़े अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से हुआ था विवाद

Kailash Vijayvargiya Apology:हालांकि, इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मीडिया के बीच विवाद भी सामने आया। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को इलाज में खर्च का रिफंड न मिलने पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने पहले अपशब्दों का प्रयोग किया।

मंत्री ने तुरंत मांगी माफी

Kailash Vijayvargiya Apology: इसके बाद उन्होंने X (पूर्व Twitter) पर खेद जताते हुए माफी मांगी और कहा कि वह और उनकी टीम लगातार प्रभावित क्षेत्र में स्थिति सुधारने में जुटी हुई हैं। मंत्री ने लिखा, “मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है। दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ। लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूँगा”।

कांग्रेस हुई हमलावर

इस घटना के बाद कांग्रेस ने मंत्री विजयवर्गीय का इस्तीफा मांगा। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि न पीड़ितों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, न संवेदना, और ऐसे अहंकारी मंत्री के खिलाफ तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें :-