New Districts Tehsils Freeze: भोपाल: देश में जनगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलावों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत सीमा फ्रीज लागू रहने के कारण अब न तो नए जिले बनाए जा सकेंगे और न ही नई तहसीलों को मंजूरी मिल पाएगी। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई इलाकों पर पड़ा है।
इस फैसले के चलते भोपाल में प्रस्तावित पांच नई तहसीलों के गठन का मामला भी अटका हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनगणना पूरी होने तक किसी भी तहसील के गठन या जिले के निर्माण की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
New Districts Tehsils Freeze: भोपाल में पिछले कुछ समय से प्रशासनिक सीमाओं के पुनर्गठन की चर्चाएँ चल रही थीं। हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है कि जनगणना पूरी होने तक सीमाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे प्रस्तावित तहसीलों और जिलों के गठन में देरी होगी।
प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही जनगणना के परिणाम उपलब्ध होंगे, नई तहसीलों और जिलों के गठन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। तब तक वर्तमान प्रशासनिक सीमाएं स्थिर रहेंगी और सभी सरकारी कामकाज मौजूदा ढांचे के तहत संचालित होंगे।