Amit Shah Pashchim Bengal Visit: पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह, ‘कोलकाता चलो’ रैली को करेंगे संबोधित
Amit Shah Pashchim Bengal Visit: पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह, 'कोलकाता चलो' रैली को करेंगे संबोधित Amit Shah in West Bengal
Amit Shah Pashchim Bangla Visit
Amit Shah Pashchim Bengal Visit: पश्चिम बंगाल। देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। आज वे यहां ‘कोलकाता चलो’ रैली को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली में गृहमंत्री के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे। इस रैली को सफल बनाने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
यह रैली उसी स्थान पर आयोजित की जा रही है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को अपना शहीद दिवस समारोह आयोजित करती है। जो मनरेगा के तहत 100-दिवसीय नौकरी योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के विरोध में आयोजित की जा रही है।
Read More: #SarkarOnIBC24: कई दिग्गज नेताओं का राजनीतिक भविष्य तय करेगा ये चुनाव, सबसे पहला नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का? देंखे चुनावी महाबुलेटिन ‘सरकार’
वहीं, सत्तारूढ़ TMC ने BJP की एक मेगा रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता आगमन के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बुधवार को बंगाल में पार्टी के विधायक काले कपड़ों में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे।

Facebook



