Fake Gangrape in keshkal:
Fake Gangrape in keshkal: केशकाल। केशकाल में बीते दिनों नाबालिग से गैंगरेप की घटना झूठ निकली है। अज्ञात नकाबपोशों द्वारा गैंगरेप की कहानी बनाई गई थी। कहा जा रहा है कि नाबालिग प्रेमी को बचाने सहेली के साथ लड़की ने षड्यंत्र रची थी।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला करते थे, पुलिस जांच के बाद प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है। वहीं पुलिस ने अपचारी बालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। यह केशकाल थाना क्षेत्र के 25 नवंबर सुबह की घटना है। घटना के दौरान 2 अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुआ था।
इसके पहले जो बातें कही गई थी, उसके अनुसार तड़के सुबह केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में दो नाबालिग बच्ची जिनका उम्र 13 व 14 साल के करीब है, वे सुबह मोर्निंग वॉक के लिए निकली थी, तभी उनके पास दो बाईक में 6 लोग सवार होकर पहुंचे थे, इन लोगों ने दोनों बच्चीयों से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिए, एक नाबालिग को पकड़ने का प्रयास किए लेकिन वो किसी तरफ से हाथ छुड़ा कर भाग गई। वहीं दूसरी नाबालिग से छेड़छाड़ करने के बाद एक युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो ही नाबालिग लड़की आदिवासी हैं ।
read more: लिट्टे आतंकी प्रभाकरन की बेटी के जिंदा होने का दावा? महिला ने सोशल मीडिया में फैलाई सनसनी