अमित शाह ने अरुण जेटली और रतन टाटा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

अमित शाह ने अरुण जेटली और रतन टाटा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

अमित शाह ने अरुण जेटली और रतन टाटा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
Modified Date: December 28, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: December 28, 2025 5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जेटली को एक अद्वितीय संवैधानिक और कानूनी विशेषज्ञ एवं एक उत्कृष्ट वक्ता के रूप में याद किया, जिन्होंने एक सांसद के रूप में एक अमिट विरासत छोड़ी । शाह ने कहा कि जेटली को कई ऐतिहासिक कानूनी मुद्दों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।

शाह ने कहा, ‘‘अपनी कुशाग्र कानूनी सूझबूझ से पार्टी को मजबूत करने में उनकी समर्पित भूमिका समय की हर कसौटी पर खरी उतरेगी।’’

 ⁠

गृहमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि टाटा ने ईमानदारी और करुणा के साथ भारतीय उद्यम को नया रूप दिया।

टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘स्वदेशी उद्योग के निर्माण से लेकर निस्वार्थ परोपकार तक, उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्ची सफलता राष्ट्र की सेवा में निहित है। उनकी विरासत आत्मनिर्भर भारत को प्रेरित करेगी।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में