गोवा के लिए अमित शाह का फॉर्मूला, सीएम बने रहेंगे पर्रिकर, केबिनेट में होगा फेरबदल

गोवा के लिए अमित शाह का फॉर्मूला, सीएम बने रहेंगे पर्रिकर, केबिनेट में होगा फेरबदल

  •  
  • Publish Date - September 23, 2018 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। गोवा में मुख्यमंत्री पद से मनोहर पर्रिकर को हटाकर किसी और को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दिए गए नए फॉर्मूले के अनुसार पर्रिकर गोवा के सीएम बने रहेंगे लेकिन अगले कुछ दिनों में केबिनेट में फेरबदल किया जाएगा।

रविवार को गोवा प्रदेश भाजपा की कोर टीम के साथ चर्चा के बाद अमित शाह ने कहा, ‘यह फैसला लिया गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ही गोवा के सीएम बने रहेंगेअमित शाह ने कहा कि गोवा की प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल व विभागों में बदलाव जल्द ही किया जाएगा। इसका अर्थ यह है कि गोवा मंत्रीमंडल में कुछ नए चेहरे आ सकते हैं या फिर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होगा।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉक्टर्स ने इलाज किया बंद, ये बताया कारण

बता दें कि कुछ दिनों पहले मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बाद गोवा में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चाएं शुरु हो गई थी। बीजेपी के भीतर चर्चा थी कि राज्य का नेतृत्व बदला जाए लेकिन यह निर्णय किया कि पर्रिकर मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हैं

वेब डेस्क, IBC24