अमित शाह गणेश विसर्जन के लिए छह सितंबर को हैदराबाद जाएंगे
अमित शाह गणेश विसर्जन के लिए छह सितंबर को हैदराबाद जाएंगे
हैदराबाद, चार सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गणेश विसर्जन यात्रा में भाग लेने के लिए छह सितंबर को हैदराबाद का दौरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन रामचंद्र राव ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राव ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि शाह हैदराबाद के मोजामजही बाजार में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हैदराबाद में गणेश विसर्जन जुलूस सबसे बड़े आयोजनों में से एक है। हमें खुशी है कि अमित शाह ने इस कार्यक्रम में आने के लिए सहमति दी है।’’
भाजपा सूत्रों ने बताया कि जनसभा से पहले शाह भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति की 46 साल की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वह भाजपा नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री बाद में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 28वीं बटालियन के मुख्यालय की आधारशिला रखी।
इस बीच, राव ने जीएसटी की दरों को कम करने के केंद्र सरकार के कदम का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम होंगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ होगा।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पूर्व नेता के. कविता के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राव ने कहा कि भाजपा में ‘‘भ्रष्ट’’ लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, चाहे वह कविता हों या कोई और।
के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबन के एक दिन बाद वरिष्ठ नेता के. कविता ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश

Facebook



